नेशनल क्रश कही जाने वाली रश्मिका मंदाना साउथ के इस बड़े एक्टर से सगाई करने जा रही है
फोटो क्रेडिट : सोशल मीडिया And Rashmika Insta page
साल 2023 रश्मिका के लिए बहुत खास रहा फिल्म 'एनिमल' में उन्होंने रणबीर कपूर की पत्नी गीतांजलि के किरदार में दर्शकों का खूब दिल जीता
मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स के मुताबिक फ़रवरी के दूसरे हफ्ते में एक्ट्रेस के घर शहनाई बजने वाली है
सभी जानते हैं कि विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना के बीच लंबे अर्से से काफी कुछ पक रहा है. मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार रश्मिका साउथ सुपर स्टार् विजय देवरकोंडा से सगाई करने जा रही है हलाकि इस कोई ऑफिसियल पुस्टि नहीं हो पायी है
रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा ने साथ में दो फिल्मों में काम किया है और दोनों ही फिल्मे फाफी हिट रही खासकर Geetha Govindam में दोनों की लव स्टोरी को काफी पसंद किया गया
आपको बता दे की रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा को अकसर साथ में देखा जाता है दोनों साथ साथ वेकेशन पर भी जाते है
अब ये देखना अहम् होगा की फरवरी दोनों के सगाई की खबरे सही है या नहीं दोनों के फैन के लिए ये बहुत बड़ी खबर बन सकती है