Honda CB350 DLX Pro ये बाइक लॉन्च होते ही अपने भौकाल लुक से मचाया बवाल, Classic 350 का करेगी पत्ता साफ़

Rahul Singh

आज हम बात करने वाले है होंडा की Honda CB350 DLX Pro मॉडल की इस बाइक की प्राइस के बारे में बात कर लेते हैं. Honda Hness CB350 Pro On-Road Price Lucknow की बात करे तो ये गाड़ी आपको ₹ 2,48,502 में मिल जाएगी और इसके बेस मॉडल की बात करे तो लखनऊ में इस गाड़ी का प्राइस है ₹ 2,45,135 रूपये

Honda CB350 DLX Pro 2024 Model : Detailed Review

इस बाइक के अंदर क्या फीचर्स हैं, क्या स्पेसिफिकेशन हैं, यह कैसी दिखती है, डिजाइन और स्टाइल, बाइक की तमाम चीजों के बारे में हम बात करने जा रहे हैं तो चलिए शुरू करते है ऐसी और भी बाइक की डिटेल्ड रिव्यु के लिए Newskit24 पर विजिट करते रहें|

Honda CB350 Price

VariantOn-Road Price DelhiOn-Road Price LucknowMumbai
Honda CB350 DLX₹ 2,41,922₹ 2,45,135₹2,53,633
Honda CB350 DLX Pro₹ 2,45,540₹ 2,48,502₹2,57,080
Honda CB350 DLX Pr Chrome₹ 2,47,901₹ 2,50,748₹ 2,59,384
Honda CB350 Legacy Edition₹ 2,47,628₹ 2,51,876₹ 2,56,283
Honda Hness CB350 Price Detail

Honda CB350 DLX Pro Front Looks

सामने से देखने पर यह Honda CB350 DLX Pro बाइक काफी अच्छी लग रही है, यह भारी-भरकम दिखती है और पहले के मुकाबले सस्पेंशन कवर देकर इस बाइक के लुक को और भी बेहतर बना दिया है। तो सामने की तरफ आपको वही Haines और Honda cv350 वाली LED हेडलाइट मिलेगी, जिसके अंदर LED DRL भी है, इसके अंदर आपको हाई बीम और लो मिलेगा और हम बात कर रहे है प्रो मॉडल की इसके ऊपर क्रोम वाली फिनिशिंग भी देखने को मिलेगी , ये बाइक के लुक में भी चार चांद लगा रहे हैं|

Honda CB350 DLX Pro Color variants

यह बाइक सात अलग अलग कलर वैरिएंट मेआपको मिल जाएगी

Number SeriesColor Name
1Pearl Nightstar Black
2Precious Red Metallic
3Athletic Blue Metallic
4Mat Marshall Green Metallic
5Pearl Siren Blue
6Mat Massive Grey Metallic
Honda CB 350 Pro Color variants

Honda CB350 DLX Pro Analog System

इसके अंदर स्पीडोमीटर तो एनालॉग टाइप का है लेकिन बाकी सभी फीचर्स जैसे पोजिशन इंडिकेटर, डिजिटल क्लॉग सभी चीजें आपको डिजिटल टाइप में मिलेंगी और इसका एक सबसे अहम पार्ट जो आपको देखने को मिलेगा इसके अंदर स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के फीचर्स. और बाइक के अंदर आपको डुअल हॉर्न देखने को मिलते हैं।

Honda CB350 DLX Pro Engine

अब बात करते हैं Honda CB350 DLX Pro की सबसे महत्वपूर्ण चीज़ इसके इंजन की। तो बाइक के अंदर का इंजन वही 348 सीसी, एयर प्लस आयल कूल्ड इंजन है जिसकी पावर आपको वही 20.78 bhp @ 5500 rpm मिलेगी और Max Torque 30 Nm @ 3000 rpm मिलेगा । इंजन पूरी तरह से ब्लैक कलर का है लेकिन यहां आपको होंडा के लोगो के साथ क्रोम फिनिशिंग भी देखने को मिलेगी

Honda CB350 Pro Side Profile

साइड प्रोफाइल अब बात करते हैं तो साइड प्रोफाइल पर आपको टैंक पर होंडा का 3डी लोगो देखने को मिलेगा। जो क्रोम फिनिशिंग के साथ दिया गया है इस बाइक के टॉप मॉडल में आपको टैंक पैड भी मिलेगा|

Honda CB350 DLX Pro Seat and cushioning

Honda CB350 DLX Pro बाइक की सीट की कुशनिंग बहुत अच्छी है जो एक प्रो मॉडल है, उसके ऊपर आपको ब्राउन शेड के अंदर एक और शेड देखने को मिलेगा|

Honda CB350 Pro Wight

तो इसका वजन 1.87 किलो है. इसका वजन Haines के वजन से थोड़ा ज्यादा है इसके अंदर आपको काफी अच्छा ग्राउंड क्लीयरेंस मिलेगा और इसके अंदर फ्यूल टैंक की क्षमता 15.2 लीटर है। फ्यूल टैंक की क्षमता पहले के मुकाबले थोड़ी बढ़ाई गई है|

Honda CB350 Pro mileage and Speed

माइलेज की बात करें तो इस बाइक में आपको करीब 35 kmpl का माइलेज मिलेगा। अगर आप एक बाइक का टैंक फुल करा लेते हैं, तो आप लगभग चार सौ किलोमीटर की दूरी आसानी से तय कर सकते हैं।

बाइक की टॉप स्पीड भी काफी अच्छी है, आपको लगभग 130 से 135 किलोमीटर पावर की टॉप स्पीड देखने को मिलती है और इस इंजन की सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें आपको काफी स्मूथ रिफाइंड विश्वसनीय इंजन मिलता है।

अगर आपका बजट ढाई लाख रुपये के करीब है और आपको एक रेटरो स्टाइल वाली बाइक लेनी है जिसके अंदर आपको काफी अच्छे फीचर्स मिल जाये लुक्स और डिजाइन भी काफी अच्छे मिल जाये और खास तौर पर एग्जॉस्ट नोट काफी अच्छा मिल जाये तो फिर आप Honda CB350 के साथ जा सकते हैं।

TAGGED: , ,
Share This Article
Leave a comment