Paytm Layoffs : पेटीएम में 1000 लोगों की नौकरी जाने से हड़कंप. जाने असली वजह! क्या आपकी नौकरी है सुरक्षित ?

admin
By admin

197 Communication यानी Paytm की ओर से करीब एक हज़ार कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. जी हां Paytm ने अपने करीब एक हज़ार कर्मचारियों की छंटनी कर दी है और साल 2023 के हिसाब से देखा जाए जो New Edge Technologies Company है जिन्होंने इतनी बड़ी संख्या में अपनी कर्मचारी छटनी की है Paytm की ओर से की गयी छटनी को बड़ी छटनी के तौर पर देखा जा रहा है

Paytm Layoffs: लागत का 10 से 15 फीसदी तक कम करने का लक्ष्य

वही Paytm की टोटल वर्क फ़ोर्स की बात की जाये तो Paytm में करीब 15 हज़ार लोग काम करते है. इस हिसाब से इसका असर साफ तौर पर कल यानि मंगलवार को stock पर भी देखने को मिलेगा. लेकिन बड़ा सवाल ये है की Paytm ने इतनी बड़ी मात्रा में कर्मचारियो के को निकालने के असली वजह क्या है?

Paytm Layoffs: कॉस्ट कटिंग का दिया है बड़ा कारण

पहली वजह की बात की जाये तो इसके पीछे की पहली और बड़ी वजह समझना बहुत ज़रूरी है. एक तो आजकल New Edge Technologies Company एक Rule को फॉलो कर रही है जो है Cost Cutting इस रूल को फॉलो करके टेक कम्पनीज कॉस्ट को काम करके अपने प्रॉफिट को बढाती है इसमें काफी हद तक AI का भी हाथ है कंपनी ने कहा कि इससे कर्मचारियों की लागत 10-15 प्रतिशत कम करने में मदद मिलेगी। पेटीएम अब अपने संचालन को AI Automation के साथ बदल रहा है

Paytm ने इसलिए लिया छंटनी का फैसला 

अब दूसरी और एक बड़ी वजह हो सकती है पेटम द्वारा इतनी बड़ी मात्रा में कर्मचारियो को बहार का रास्ता दिखने का वो है पिछले महीने RBI Governor शक्तिकांत दास ने जो unsecured loan थे उनको लेकर काफी ज़्यादा चिंता जाहिर की थी.

कई Business चैनल ने इस पर आपको पूरी खबर भी दिखाई थी और उसके बाद Paytm की ओर से एक बड़ा फ़ैसला किया गया था कंपनी ने 7 दिसंबर को अपने छोटे-टिकट वाले पोस्टपेड ऋणों को धीमा करने की योजना की घोषणा की थी , जबकि वह अपने उच्च-टिकट वाले व्यक्तिगत ऋण और व्यापारी ऋण का विस्तार करना चाहती है। यह निर्णय ब्रोकरेज को भी अच्छा नहीं लगा, जिससे उन्हें कंपनी के लिए अपने राजस्व अनुमान में कटौती करनी पड़ी।

क्या आपकी नौकरी है सुरक्षित ?

लेकिन बड़ा सवाल यह है की अर्टिफिकेल की वजह से कितनी और कम्पनियो में लोगो को नौकरी से हाथ धोना पड़ेगा यह जरूर सोचने बन गया है क्युकी ज़्यदा से ज़्यदा Cost Cutting करने के लिएआर्टिफिशियल इंटेलीजेन्स (Artificial Intelligence) का सहारा ले रही ऐसे में ये देखना अहम् होगा की लोगो की जॉब पर इसका कैसे असर होगा

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment