Top 5G Phones Under 15000RS : 5वें Phone के कैमरा का तोड़ नहीं

Rahul Singh

आज कल स्मार्ट फ़ोन हर किसी की जरुरत बन गए है और बदलते ज़माने के साथ नया नया फ़ोन भी लॉन्च हो रहा है| 4G स्मार्ट फ़ोन के बाद अब 5G स्मार्ट फ़ोन की डिमांड बढ़ चुकी है क्युकी अभी ज्यादा तर टेलीकॉम कम्पनीज 5G डाटा फ्री में दे रही है ये उनको ट्रायल प्लान का हिस्सा है एक शब्द में कहे तो हर ज़रूरत के हिसाब से Top 5G Smartphones उपलब्ध है, लेकिन ज्यादा ऑप्शन होना भी एक तरह की परेशानी है कहने का मतलब option ज़्यादा होने से समझ में नहीं आता कि कौन सा 5G Phone लेना चाहिए और कौन सा नहीं इसी सब में दिमाग घूम जाता है.

लेकिन इस समस्या का इलाज है हमारे पास हम आपको पांच ऐसे Top 5G Smartphones बताएंगे जो latest technique से less है. ऐसे फ़ोन जो 5G भी है बढ़िया फोटो भी खींचते हैं और दमदार battery भी मिलती है इतना ही नहीं जेब भी ज़्यादा ढीली नहीं होगी बोले तो Top 5G Phones Under 15000RS मतलब 15 हज़ार के अंदर ही आपका काम वन जाएगा.

1- Nokia G42 5G Mobile

स्मार्टफोन की List में सबसे पहला नाम है Nokia G42 5G Mobile. Phone में वो तमाम feature है जो एक mid range phone में होना चाहिए लेकिन इस device की सबसे खास बात बात इसकी battery है. एक तरफ battery की क्षमता पांच हज़ार mAh है तो लंबा चलने की दिक्कत नहीं दूसरी तरफ इसको आसानी बदला भी जा सकता है. आज कल के smartphones में ऐसा जुगाड़ कम ही देखने को मिलता है. Phone में Snapdragon® 480+ 5G और 11GB RAM (6GB RAM + 5GB Virtual RAM) का भी support है मतलब बिना परेशानी के आप पर app खोलते जाओ latest Android operating system पहले से मौजूद है और अगले दो सालों की software update की चिंता भी नहीं.

Nokia G42 5G features

FeatureSpecification
ModelNokia G42 5G
ProcessorSnapdragon® 480+ 5G
Camera50MP Triple AI Camera
RAM11GB (6GB RAM + 5GB Virtual RAM)
Storage128GB
Battery5000mAh
Android Upgrades2 Years
Included Charger20W Charger Included
ColorGrey, Pink Purple
Top 5G Phones Under 15000RS

50 megapixel वाला triple camera और 20 Watt की fast charging का भी प्रबंध है. Nokia phones लंबे चलने के लिए जाने जाते है और Nokia G42 5G भी कुछ ऐसा ही है. माने कि अगर गलती से screen टूट जाए तो इधर उधर भटकने की ज़रूरत नहीं. Nokia ने घर पर ही repair का जुगाड़ किया है, spare parts, सब घर पर order कीजिए. model Amazon पर 12,999 रुपए में उपलब्ध है. Card और offer मिलाकर दाम और कम हो जाते हैं.

2-Redmi 12 5G Mobile

Chinese smartphone maker xiaomi की तरफ से आने वाला Redmi 12 5G support का वाला smartphone है phone 6.9 inch की LCD screen के साथ आता है . 90 Hz refresh rate, के साथ fast charging का भी इंतज़ाम है. 50 megapixel के dual camera setup के साथ 8 mega pixel का selfie sensor भी मिलता है. अब बात कीमत की, वैसे paper पर तो इसकी कीमत 11999 रुपए है मगर debit credit और e commerce portal के offers मिलाकर दस हज़ार के आसपास इसको खरीदा जा सकता है. मोबाइल फोन पर लेटेस्ट ऑफर की जानकारी के लिए newskit24 पर Visit करते रहिये.

Redmi 12 5G Mobile feature

FeatureSpecification
Display6.79-inch touchscreen
Refresh Rate90 Hz
Display ProtectionGorilla Glass
ProcessorSnapdragon 4 Gen 2, octa-core, 2.2 GHz
RAM4 GB, 6 GB, or 8 GB
Storage128 GB, 256 GB, or expandable up to 1 TB
Battery5000 mAh
Fast Charging18 W
Camera50 MP + 2 MP dual rear, 8 MP front
Connectivity5G, Wi-Fi, Bluetooth 5.3, IR blaster, VoLTE, 3G, 4G, dual SIM
Top 5G Phones Under 15000RS

3-Samsung Galaxy F23 5G

अपने flagship और mirroring segment में तो south Korean tech दिग्गज कंपनी सैमसंग बहुत समय से 5G, smartphone की लंबी range पेश कर रहा है, लेकिन अब budget में भी company की 5G device बाज़ार में आने लगे हैं. ऐसा ही एक device है Samsung Galaxy F23 5G जिसमे 50 मेगा पिक्सेल्स बैक तो 8 मैगपिक्सेल्स front कैमरे भी मिलते हैं. Phone में 5000 mAH की बैटरी लगी हुई है जो fast charging के साथ आती है. कहने को तो कीमत 12999 रुपए है मगर offers की कहां कमी है हमारे देश में त्योहारों का season चल रहा है तो दस हज़ार में कुछ और जोड़कर इसको खरीदा जा सकता है.

Samsung Galaxy F23 5G Features

FeatureSpecification
Display6.60-inch (1080×2408)
ProcessorQualcomm Snapdragon 750G
Front Camera8MP
Rear Camera50MP + 8MP + 2MP
RAM4GB, 6GB
Storage128GB
Battery Capacity5000mAh
OSAndroid 12
Market StatusReleased
Release Date8th March 2022
Top 5G Phones Under 15000RS

iQOO Z6 Mobile Phone

iQOO Z6 – Snapdragon 695 5G Processor के साथ आने वाले iQOO Z6 6.58-inch touchscreen display with a 120 Hz refresh rate मिलेगा. 8GB RAM और 128 GB storage तो मिलेगा ही. Triple camera setup है जिसमें main camera 50 megapixel का है तो बाकी दो कैमरे 8 mega pixel के हैं. Self video call के लिए 16 mega pixel shooter लगा हुआ है. Handset को power देने के लिए 5000 MH की बैटरी लगी हुई है. बात करें कीमत की तो base model 14999 रुपए से start होता है.

4-iQOO Z6 Mobile Phone Feature

FeatureSpecification
Display6.58-inch (1080×2408)
ProcessorQualcomm Snapdragon 695
Front Camera16MP
Rear Camera50MP + 2MP
RAM4GB, 6GB, 8GB
Storage128GB
Battery Capacity5000mAh
OSAndroid 12
Thickness8.25 mm
Weight186 g
Additional Features
Display (Another Model)6.5-inch FHD+ with 120Hz
Fingerprint ScannerSide-mounted
Fast Charging18W
Reverse ChargingWith OTG
Top 5G Phones Under 15000RS

5-POCO X4 Pro 5g Mobile

POCO X4 Pro 5g ना बहुत महंगा और ना ही बहुत सस्ता था बोले तो balance type 5g फ़ोन AMOLED display जो 120 Hz refresh rate support करता है. Snapdragon 695 octa-core phone को speed देने का काम करेगा. Handset का highlight है इसका 108 mega pixel camera एक तरफ phone में triple r camera setup है तो दूसरी तरफ 16 megapixel का selfie camera भी लगा हुआ है. Android का सबसे latest version android 13 आपको box के साथ ही मिलेगा. 67W fast charging के साथ 5000 MAH battery का support भी उपलब्ध है.

FeatureSpecification
ProcessorQualcomm Snapdragon 695 octa-core
Display6.67 in (16.94 cm) 120 Hz AMOLED
Camera108 MP triple camera
RAM6 GB or 8 GB
Storage64 GB
Battery5000 mAh
Charging67 W fast charging
NetworkDual SIM: 5G & 4G
WaterproofingIP53
Top 5G Phones Under 15000RS

हालसिक में कुल 7 band का support है 5G के लिए. कहने का मतलब देश विदेश कहीं भी घूम लीजिए network की दिक्कत नहीं आएगी. यह फोन अमेजन पर 16999 उपलब्ध है लेकिन ऑफर या कार्ड लगाने पर कम Rate का मिल सकता है

Share This Article
Leave a comment