Sandeep Maheshwari and Vivek Vindra Controversy अब इस मामले में आया बहुत ही चौकने वाला ट्विस्ट

admin
By admin

Sandeep Maheshwari and Vivek Bindra इन दोनों की कंट्रोवर्सी हद से ज्यादा बढ़ चुकी है दरअसल ये सब शुरू हुआ संदीप माहेश्वरी के एक वीडियो से जिसका टाइटल था BIG SCAM EXPOSED By Sandeep Maheshwari इस वीडियो में संदीप माहेश्वरी ने किसी का नाम तो भी किया लेकिन विवेक विन्द्रा ने उनकी टीम को एक लीगल नोटिस भेज दिया बस Sandeep Maheshwari vs Vivek Bindra Controversy यही से शुरू हो गयी|

Sandeep Maheshwari and Vivek Bindra Controversy

इसके बाद विवेक विन्द्रा ने भी संदीप माहेश्वरी के ऊपर आरोप लगाए अब इस कंट्रोवेसी में कौन गलत है और कौन सही इस विषय को लेकर सोशल मीडिया में बहुत बहस चल रही है संदीप माहेश्वरी के साथ विवेक बिंद्रा का जो विवाद था, वह पैसों को लेकर था. या यह कह सकते है की Social media पर views को लेकर था, या फिर fraud scam को लेकर था, या ज़्यादा popularity को लेकर था. इस पर तो हम कुछ नहीं कह सकते, यह सब जाँच का विषय है यह आपको तय करना है.

Sandeep Maheshwari and Vivek Bindra Who will win

दूसरी तरफ Schedule cast के लोग जो वो ही पीछे पड़े क्योंकि उनका एक पुराना स्टेटमेंट सामने आया है कुछ जातिवादी टिप्पणी करते हुए देखे सा सकते है सोशल मीडिया पर वो वीडियो भी खूब शेयर किया जा रहा है

Vivek Bindra Booked for Assaulting His Wife

लेकिन अब Vivekvindra vs Sandeep Maheshwari कंट्रोवर्सी के बीच जो नया ट्विस्ट सामने आया है वो बहुत ही चौकाने वाला है विवेक बिंद्रा के खिलाफ कथित तौर पर अपनी पत्नी के साथ दुर्व्यवहार करने, मारपीट करने का मामला दर्ज किया गया है जो की बहुत शर्मनाक है

शादी के ठीक आठ दिन बाद 14 दिसंबर को उनके खिलाफ नोएडा के सेक्टर 126 पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया, जिसमें विवेक विन्द्रा पर अपनी पत्नी यानिका बिंद्रा से मारपीट का आरोप लगाया गया।

मोटिवेशनल स्पीकर पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 323, 504, 427 और 325 सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

इसका सच क्या है अब तक हम नहीं कह सकते, लेकिन प्रथम दृष्टि या जो बातें निकल कर आई हैं, वो परेशान करने वाली हैं, यह मामला बहुत की गंभीर है क्योंकि मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा पर घरेलू हिंसा का आरोप लगा है इन दोनों ने 6 दिसंबर, 2023 को शादी की थी|

अब इस मामले में विवेक विन्द्रा की मुस्किले बढ़ने वाली है अगर इनके पुराने वीडियो की बात करे तो विवेक बिंद्रा सोशल मीडिया पर अक्सर महिलाओं के सम्मान की बात करते थे लेकिन जब उनके घर से यह आवाज़ आई तो लोग बड़े हैरान और परेशान हो गए है की ऐसा क्या हो गया की विवेक ने अपनी पत्नी के साथ मारपीट की

Share This Article
Leave a comment