सलमान खान ने एक बार फिर Tiger 3 Box Office Collection Day 1 से साबित कर दिया की वही बॉक्स ऑफिस के बॉस है| दिवाली के शुभ अवसर पर रिलीज़ हुई सलमान और कटरीना की फिल्म Tiger 3 Box Office Collection शानदार रहा | Tiger 3 के ट्रेलर रिलीज़ के बाद ही दर्शको को इस फिल्म का इंतज़ार बहुत ही बेसब्री से था| इस फिल्म ने दर्शको को निराश नहीं किया और फिल्म को काफी Positive Review मिल रहे है इसलिए सलमान खान के फैन की सिनेमाघरों के बाहर भरी भीड़ देखने को मिल रही है
Tiger 3 Box Office Collection Day 1 HIGHEST OPENER on Diwali Day
Film रिलीज़ से पहले ही Tiger 3 Advance Booking से अंदाजा लगाया जा रहा था की ये फिल्म रिकॉर्ड तोड़ कमाई करते हुए पहले ही दिन नया नया रिकॉर्ड बनाएगी| आज सलमान और कटरीना कैफ की एक्शन ट्रिलर फिल्म टाइगर 3 की बॉक्स ऑफिस कमाई के आंकड़े (Tiger 3 Box Office Collection Day 1) जारी किये गए है जो की काफी चौकने वाले है
Tiger 3 YRF स्पाई यूनिवर्स की पांचवीं मूवी है। यह फिल्म 2017 में आयी फिल्म टाइगर जिंदा है की अगली कड़ी है फिल्म में सलमान खान, कैटरीना कैफ, इमरान हाशमी और विशाल जेठवा लीड रोल में है Tiger 3 को डायरेक्टर मनीष शर्मा ने डायरेक्ट किया है|
इस फिल्म ने रिलीज़ के पहले दिन ( रविवार ) को ही बॉक्स ऑफिस पर धमाका करते हुए यह बता दिया है सलमान खान अभी भी बॉलीवुड के बादशाह है। फिल्म ने पहले दिन (12th November ) को भारत में 43 करोड़ रुपये की कमाई की है। दिवाली पर पहले दिन कमाई करने वाली फिल्मो में Tiger 3 ने सबको पीछे छोड़ दिया है
टाइगर 3 ने सनी देओल की फिल्म गदर 2 के पहले दिन 40.10 करोड़ के मुकाबले 3 करोड़ अधिक कमाई की है और इस तरह ग़दर 2 के फर्स्ट डे कलेक्शन के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है दिवाली के दिन मुंबई, अहमदाबाद, लखनऊ, दिल्ली, पुणे और बेंगलुरु में ‘टाइगर 3’ देखने के लिए सिनेमाघरों में लोगो की भारी भीड़ देखने को मिली| देश के और भी सिनेमाघरों का यही हाल है सिनेमा घरो के बाहर Fans की भारी भीड़ आ रही है
Tiger 3 Review
Tiger 3 Review की बार करे तो फिल्म को बहुत ही अच्छे Review मिल रहे है फिल्म क्रिट्क्स एंड Biz analyst तरन आदर्श ने फिल्म को 4 स्टार दिया है उनोहने ने अपने X अकाउंट पर लिखा “The roar is back… #Tiger3 is the biggest dhamaka you can expect this #Diwali… Excellent second half, solid action pieces, superb cameos and of course, a ferocious #SalmanKhan. #Tiger3Review”
Tiger 3 world Wild Collection Day 1 –
टाइगर 3 साल 2023 की सबसे बड़ी फिल्म है। और यह सलमान खान की अब तक की सबसे बड़ी फर्स्ट डे ओपनिंग कलेक्शन करने वाली फिल्म बन गयी है Tiger3 फर्स्ट डे कलेक्शन : ₹ 43 cr रहा इससे पहले Bharat: ₹ 42.30 cr, PremRatanDhanPayo: ₹ 40.35 cr की पहले दिन कमाई की थी|
Tiger 3 world Wild Collection Day 1
Tiger 3 world Wild Collection Day 1 की बात करे तो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म ने रिलीज के पहले दिन दुनियाभर में 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है। हालांकि ये शुरुआती आंकड़े हैं वर्ड वाइड कमाई थोड़ा ऊपर निचे हो सकती है इसके लिए ऑफिसियल आंकड़ों का इंतज़ार करना पड़ेगा|
Tiger 3 cameo
टाइगर ३ में cameo और Special Appearance की बात करे तो पठान (शाहरुख खान) ने फिल्म में cameo करके फिल्म में लग ही जान डाल दी दर्शको को पठान का cameo role बहुत ही अधिक पसंद आ रहा है| इस फिल्म में शाहरुख खान के cameo के अलावां रितिक रोशन भी Special Appearance देते नज़र आएंगे|
फिल्म को मिल रहे शानदार Reviews को देखते हुए हुए दर्शको को एक बार फिल्म जरूर देखना चाहिए और है यदि आपने पहले दिन फिल्म देख ली है कमेंट में अपनी राय जरूर लिखे
Tiger 3 Box Office Collection Day 2
टाइगर ने 2 दिन में शतक ठोक दिया… #टाइगर3 ने दूसरे दिन [सोमवार] जबरजस्त उछाल दिखाया 2-दिन का कुल योग अब ₹ 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर गया है, Tiger 3 ने संडे (First day) को 43 करोड़ की Earning की और दूसरे दिन 58 करोड़ की कमाई कर ली है इस तरह टाइगर 3ने 2 दिन के 100 करोड़ का आंकड़ा पर कर लिया है