Upcoming Hindi Web Series 2024- आजकल हमारे देश में ओटीटी पर फिल्में और वेब सीरीज देखने वालों की संख्या बहुत तेजी से बढ़ रही है, खासकर युवाओं में और इसका श्रेय काफी हद तक उन अच्छी फिल्मों या वेब सीरीज को भी जाता है जो Box Office पर रिलीज तो नहीं हो पाई लेकिन ओटीटी पर रिलीज होते ही इसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिला और कई वेब सीरीज ने तो बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ फिल्मो से भी अधिक कमाई की . अगर बात करे Hindi Web Series की तो अब तक 2023 में ओटीटी पर करीब 57 वेब सीरीज रिलीज हो चुकी हैं।
Upcoming Hindi Web Series 2024
आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि 2023 नवंबर और दिसंबर के महीनों में कौन-कौन सी वेबसीरीज आने वाली हैं ( Upcoming Web Series 2024 )। यहां हम आपको Amazon Prime, Netflix, Hotstar, SonyLIV, Eros Now। या किसी अन्य ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ होने वाली सस्पेंस थ्रिलर से भरी 5 वेब सीरीज के बारे में जानकरी Newskit24 पर देने जा रहे है , तो आइए जानते हैं।
Web Series Name | Release Date | OTT Platform | Cast Name |
---|---|---|---|
The Railway Men | 18 November 2023 | Netflix | Babil Khan, R. Madhavan, Kay Kay Menon, Divyenndu |
Mirzapur 3 | November 25, 2023 | Prime Video | Pankaj Tripathi, Ali Fazal, Shweta Tripathi Sharma |
Indian Police Force – इंडियन पुलिस फोर्स | 19 January 2024 | Prime Video | Sidharth Malhotra, Vivek Oberoi, Shilpa Shetty, Deepika Padukone |
Apurva | November 15 | Hotstar | Dhairya Karwa, Tara Sutaria, Abhishek Banerjee, Rajpal Yadav |
Berlin | 29 December 2023 | Netflix | Pedro Alonso, Begoña Vargas |
The Railway Men
आपने भोपाल गैस त्रासदी के बारे में तो सुना ही होगा दुनिया का सबसे बड़ा जो हम डिजास्टर कहते हैं, इंडस्ट्रियल डिजास्टर हुआ. इसी सच्ची कहानी पर आधारित वेब सीरीज़ है The Railway Men इस भयावात घटना पर अब तक कई डॉक्यूमेंट्री बन चुकी हैं. लेकिन नेटप्र्लिस ने इस घटना में चार सच्चे हीरोज की कहानी के ऊपर से पर्दा उठाने का बेड़ा उठाया है. इस वेब सीरीज़ में R. Madhavan, K.K. Menon, Divyendu Sharma, Babil Khan मुख्या भूमिका में नज़र आने वाले है|
The Railway Men Web Series का ओफिसिअल ट्रेलर आज यानि 6 नवंबर 2023 को रिलीज़ किया गया है इसे ट्रेलर को The Railway Men Official Traileर के जरिये यूट्यूब पर जाकर देख सकते है यह The Railway men Web Series वेब सीरीज़ 18 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी।
Mirzapur 3
अमेज़न प्राइम वीडियोस की बात करें या पुरे ओटीटी वर्ड की Mizrapur एक ऐसी वेब सीरिज़ है जिसे शायद सबने कम से कम एक बार तो जरूर ही देखा होगा। मिर्ज़ापुर की बात करें तो इसके 2 सीजन अभी तक आ चुके जिसमे, लीड एक्टर पंकज त्रिपाठी उर्फ़ कालीन भइया का रोल सबसे ज्यादा पसंद किया है Mirzapur Web Series अपराध-रोमांच आधारित एक भारतीय वेब सीरीज़ है इस सीरीज में Pankaj Tripathi, Divyenndu, Ali Fazal, Rasika Dugal, Shweta Tripathi, Harshita Gaur, Vijay Verma lead एक्टर के रूप में नज़र आएंगे अब तब की सबसे सबसे पॉपुलर वेब सीरीज में से एक Mirzapur 3 का Trailer जल्द ही रिलीज होने वाला है। वेब सीरीज को देखने वालो लोगो को इस सीरीज का इंतजार बहुत बेसब्री से है.
Indian Police Force – इंडियन पुलिस फोर्स
जब जब सायरन बजेगा तब तब crime की बैंड बजेगी चलो आ गई है पुलिस . बस दोस्तों, इस एक line के बाद ही बताने की बिल्कुल भी ज़रूरत नहीं पड़ेगी. की किस सीरीज़ की बात हो रही है जहा पर police, सायरन की बात हो रही है वो कौन होता है? जी हाँ बिल्कुल सही पहचाना आपने ये रोहित शेट्टी ही है. और अब रोहित अपनी वेब सीरीज Indian Police Force – इंडियन पुलिस फोर्स के जरिये डिज़िटल प्लेटफार्म पर भी अपना जादू बिखेरना चाहते है आपको बता दें कि रोहित की हर film में police के लिए उनका respect प्यार हमेशा नज़र आता है और अब वही प्यार को लेकर वो digital platforms पर भी आ रहे है. इस Indian Police Force – इंडियन पुलिस फोर्स वेब सीरीज हमें नज़र आने वाले हैं सिद्धार्थ मल्होत्रा, वेकोब रॉय और शिल्पा शेट्टी. सीरीज़ को अगले साल 19 जनवरी को अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जायेगा
Apurva
बात करें Apurva Web series की तो इसकी कहानी एक अपूर्वा नाम की जासूस लड़की की कहानी है , जो की प्रतिभाशाली और रहस्यमय जासूस है लेकिन धोखे, रहस्य और एक खतरनाक साजिश के जटिल जाल में फंस जाती है। अगर बात करें इसके कास्ट की तो इसमें Tara Sutaria, Abhishek Banerjee, Rajpal Naurang Yadav, Dhairya Karwa, Rajiv. Madhvendra Jha जैसे एक्टर लीड रोल में नज़र आएंगे Apurva का Official Trailer Oct 26, 2023 को यूट्यूब पर रिलीज़ किया गया था और ये वेब सीरीज़ आप १५ नवंबर से DisneyPlus Hotstar पर देख सकते है
Berlin
बात करें Berlin TV Series की तो इस वेब सीरीज़ को Money Heist से जोड़ कर देखा जा रहा है इससे पहले कि वह Money Heist में अपने भाई प्रोफेसर (अल्वारो मोर्टे) के साथ मिलकर काम करता है। यह एक Action, Crime, Drama पर आधारित वेब सीरीज़ है इसके Writer David Barrocal, David Oliva है इस वेब सीरीज़ के कुल 8 एपिसोड रिलीज़ किये जायँगे यह
29 December 2023 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी
आशा करते हैं इन Upcoming Web Series का आप भरपूर आनंद उठाएंगे जानकारी। इसी तरह की जानकारी पाने के लिए कृपया हमारी वेबसाइट को फॉलो करें.