India vs Australia pitch invader : ये बंदा तो एक्सपर्ट निकला

admin
By admin

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 एक हाई बोल्टेज क्रिकेट मैच फाइनल अहमदाबाद में चल रहा था सभी भारतीयों की निगाहे TV और mobile screen पर टिकी हुई थी, क्युकी रोहित शर्मा के आउट होने के बाद भारत थोड़ा मुसीबत में फस गया था| मैदान पर थे विराट कोहली और केएल राहुल जो की भारत के लिए एक स्थिर साझेदारी बनाने की कोशिश कर रहे थे, तभी मैच के बीच में कुछ ऐसा हुआ जिसने सब को चौका कर रख दिया खेल को भी कुछ देर के लिए रोकना पड़ा। Narendra Modi Stadium में एक तस्वीर ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा.

यह तस्वीर थी लाल रंग की हाफ पेंट और सफ़ेद रंग की टीशर्ट पहने, हाथों में फिलिस्तीन का झंडा और मुंह पर मास्क लगा एक शख्स जो सुरक्षा कर्मियों को धोका देते हुए विराट के बेहद करीब जा पहुंच गया था. उसके टीशर्ट पर लिखा भी था फिलिस्तीन पर बमबारी बंद करो. जबकि दूसरी तरफ लिखा था फ्री पलेस्टाइन इसके बाद X पर India vs Australia pitch invader ट्रेंड करने लगा इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने इस लड़के को पकड़ा अहमदाबाद के चांदखेड़ा police station लेकर गए IPC की धारा तहत मुकदमा दर्ज हुआ.

India vs Australia pitch invader

अहमदाबाद पुलिस ने रविवार Match day को उस व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया जिसने भारत और ऑस्ट्रेलिया आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 फाइनल के दौरान सुरक्षा कर्मियों को धोका देते हुए बीच मैदान में दौड़ लगा दी और विराट कोहली के पास पहुंच गया और इस पर खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर बड़ा सवाल भी खड़ा हो गया की कैसे कोई बीच मैदान में जा सकता है

Who is Wen Johnson?

Match ख़त्म होने के बाद इस लड़के के बारे में अब बहुत सारी नई जानकारियां हाथ लगी. इस शख्स का नाम बताया जा रहा है Benjamin Johnson उम्र चौबीस साल और Australia के रहने वाले हैं. ऐसा मैंने police को बताया. The News Minute में छपी खबर के मुताबिक, वेने एक TikToker हैं, और ऐसा पहली बार नहीं है जब वो किसी मैदान के बीच में स्टंट किया हो इससे पहले अगस्त में, Benjamin Johnson ने इंग्लैंड और स्पेन के बीच महिला विश्व कप फुटबॉल फाइनल के दौरान पिच पर दौड़ लगाई थी उस वक्त इसने फ्री यूक्रेन’ टी-शर्ट पहन रखी थी|

एक बार सन् 2000 में उन्होंने एक रग्बी मैच में भी बाधा डाली थी और ‘फ्लॉस’ डांस किया था। इस स्टंट के लिए उन पर 200 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर का जुर्माना लगाया गया। देखा जाय तो Wen Johnson ऐसी हरकतें करने के आदी

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment