बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट श्रृंखला खेली जा रही है मीरपुर के शेर ये बांग्ला स्टेडियम में दूसरे टेस्ट मैच के दौरान एक बहुत ही अजीब वाकया देखने को मिला| इससे पहले बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बैटिंग का फैसला किया
मुकाबले के पहले ही दिन मुशफिकुर रहीम को Obstructing the field के नियम से आउट करार दिया गया ये पूरा वाकया तब मैदान के बीच में घटा जब बांग्लादेश 104 के स्क्रोरे पर 4 wicket खो चूका था|
4वा ओवर काइल जेमिसन करने आये और स्ट्राइक पर थे मुस्फिकुर रहीम, काइल ने जेमिसन को गेंद फेंकी तो मुस्फिकुर रहीम ने बाल को डिफेन्स किया बाल उछाल कर स्टंप की और जा रही थी तभी मुशफिकुर ने बॉल को हाल से रोक कर दूर धकेल दिया|
बस इसी पर न्यूजीलैंड के खिलाड़िओ ने मैं पर खड़े अम्पायर से आउट के लिए काल किया और अम्पायर ने समीछा के लिए तीसरे अम्पायर का रुख किया कई बार रिप्ले देखने के बाद अम्पायर ने मुस्फिकुर को आवर करार दिया इस तरह एक ऐसा रिकॉर्ड मुस्फिकुर के नाम बन गया जिसे कोई खिलाडी अपने नाम नहीं करना चाहेगा|
क्रिकेट के इतिहास में obstructing the field आवर होने वाले पहले खिलाडी नहीं है इससे पहले इंग्लैंड के खिलाडी Len Hutton को साउथ अफ्रीका के खिलाफ १९५१ में obstructing the field आउट दिया गया था|
2017 के पहले इस तरह से आउट होने वाले खिलाड़ी को आउट Hand the ball कहा जाता था But ICC ने इस नियम को 2017 में बदल कर obstructing the field नियम में शामिल कर दिया